जहां एक तरफ देश भर में राम मंदिर का जश्न है.. चारों ओर राम के नारे और माहौल राममय है.. वहीं दूसरी तरफ बवाल हो गया। और बवाल भी ऐसा कि खुद सचिन पायलट को बयान जारी करना पड़ा। जी हां.. एक तरफ अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी और दूसरी तरफ राहुल गांधी धरने पर बैठे थे !