पुस्तकें आपके ज्ञान को बढ़ाती हैं, साथ ही आपका मनोरंजन भी करती हैं. इनसे बेहतर आपका कोई दोस्त नहीं हो सकता. ये भाषा और विचारों के स्तर पर आपको समृद्ध करती हैं, तो दुनिया-जहान की बातें भी आपको बताती हैं. इसीलिए 'साहित्य तक' के 'बुक कैफे' में 'एक दिन, एक किताब' के तहत हर दिन किसी न किसी पुस्तक की बात होती है.
इसके निमित्त प्रकाशकों का भरपूर सहयोग भी साहित्य तक को मिलता रहा है, और आप सबके लिए हमारे पास हर सप्ताह ढेरों किताबें आ रही हैं. पुस्तकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक भी पुस्तक चर्चा से छूट न जाए, इसलिए हम 'किताबें मिली' कार्यक्रम के तहत उन पुस्तकों की जानकारी आपको दे रहे हैं, जो 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए हमें प्राप्त हुई हैं. पहले सप्ताह में एक दिन होने वाला यह कार्यक्रम अब सप्ताह में दो बार आपके पास आ रहा है. यह 'बुक कैफे' की ही एक श्रृंखला है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय आपको उन पुस्तकों की जानकारी दे रहे हैं.
इस सप्ताह हमें पेंगुइन रैंडम हाउस और उसके सहयोगी उपक्रमों जो पुस्तकें मिलीं हैं, उनमें लूक कुटिन्हो की 'हर दिल लक्ष्य की ओर' यह पुस्तक 'Small Wins Everyday' का हिंदी अनुवाद है. गेज़िम गेशी की 'अनलॉक्ड: असीमित शक्ति आप की' यह पुस्तक 'Unlocked: The Power of You' का हिंदी अनुवाद है. युगल जोशी की 'अग्निकाल: सल्तनतकालीन सिपहसालार मलिक काफ़ूर की कहानी', जॉन पर्किस की 'द पॉवर ऑफ़ लेटिंग गो: मुक्त हो सशक्त हों' यह पुस्तक 'The Power of Letting Go' का हिंदी अनुवाद है. गौर गोपाल दास की 'एनरजाइज़ यॉर माइंड', यह पुस्तक 'Energize Your Mind' का हिंदी अनुवाद है. सीए अभिजीत कोडपकर की 'कहाँ लगाएँ पैसा?: जानें कि पाई-पाई का कैसे रखें हिसाब' और गौरव उपाध्याय की 'ज़िंदगी अनलिमिटेड: कैसे जीएँ दायरों से एक कदम आगे!' शामिल हैं. पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.