'नई किताबें' कार्यक्रम में इस सप्ताह हमें राजकमल से जो पुस्तकें मिलीं उनमें, तसलीमा नसरीन की 'स्त्री अधिकार और कानून' जिसका अनुवाद उत्पल बैनर्जी ने किया है,तसलीमा नसरीन की ही दूसरी पुस्तक 'स्त्री समाज और धर्म' खंड 2,हरिशंकर परसाई की 'सबसे बड़ा सवाल',कैलाश बाजपेयी की' प्रतिनिधी कविताएँ',राहुल सिंह की 'जनजातीय नवजागरण', अमिताभ चौधरी की 'रवीन्द्रनाथ की परलोक चर्चा' जिसका अनुवाद म.ना.भारतीभक्त ने किया है, ज्ञान प्रकाश की 'आपातकाल आख्यान इन्दिरा गांधी और लोकतंत्र की अग्निपरीक्षा' जिसका अनुवाद मिगिर पंड्या शामिल हैं. शामिल हैं. पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.