'नई किताबें' कार्यक्रम में इस सप्ताह हमें राजकमल से जो पुस्तकें मिलीं उनमें, कुमारश्री 'सुशील' की 'तत्व-गीता',कविराज मुकेशामृतम् की 'सन्नाटे से गुंजा झन्नाटा', मायाराम शर्मा की 'शाठी पाशी का चौंतरा सिरमौर रियासत गिरिपार क्षेत्र का इतिहास ग्राम: टिटियाना हिमाचल प्रदेश', डॉ. धनकुमार महिलाँग, सुनील कुर्रे और प्रो. डॉ. कल्याण कुमार की 'सीखने की प्रक्रिया में पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्रों की भूमिका', राजेश भदौरिया की 'विचार व इतिहास सुप्रभात के साथ', उमेश शर्मा की 'मेरी प्रिय कविताएँ', और साथ ही सुरेन्द्र श्रीवास्तव की 'साउंड कैमरा एक्शन' शामिल हैं.पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.