Book Cafe को अलग- अलग प्रकाशनों से इस सप्ताह जो 7 पुस्तकें मिलीं | Nayi Kitabein | EP 156 | Tak Live Video

Book Cafe को अलग- अलग प्रकाशनों से इस सप्ताह जो 7 पुस्तकें मिलीं | Nayi Kitabein | EP 156

पुस्तकें आपके ज्ञान को बढ़ाती हैं, साथ ही आपका मनोरंजन भी करती हैं. इनसे बेहतर आपका कोई दोस्त नहीं हो सकता. ये भाषा और विचारों के स्तर पर आपको समृद्ध करती हैं, तो दुनिया-जहान की बातें भी आपको बताती हैं. इसीलिए 'साहित्य तक' के 'बुक कैफे' में 'एक दिन, एक किताब' के तहत हर दिन किसी न किसी पुस्तक की बात होती है.

इसके निमित्त प्रकाशकों का भरपूर सहयोग भी साहित्य तक को मिलता रहा है, और आप सबके लिए हमारे पास हर सप्ताह ढेरों किताबें आ रही हैं. पुस्तकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक भी पुस्तक चर्चा से छूट न जाए, इसलिए हम 'नई किताबें' कार्यक्रम के तहत उन पुस्तकों की जानकारी आपको दे रहे हैं, जो 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए हमें प्राप्त हुई हैं. पहले सप्ताह में एक दिन होने वाला यह कार्यक्रम अब सप्ताह में दो बार आपके पास आ रहा है. यह 'बुक कैफे' की ही एक श्रृंखला है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय आपको उन पुस्तकों की जानकारी दे रहे हैं.

इस सप्ताह हमें अलग-अलग प्रकाशनों से पुस्तकें प्राप्त हुई हैं, जिनमें श्वेतवर्णा प्रकाशन से किरण सिंह की 'श्री कृष्ण कथामृतम्', किरण सिंह की ही 'शगन के स्वर', मुकेश कुमार सिन्हा की 'साहित्य की एक किरण' शामिल हैं. तो वहीं एनी बुक्स से प्रकाशित नीरज गोस्वामी की दो पुस्तकें '51 किताबें ग़ज़लों की भाग-3 खण्ड-1', '51 किताबें ग़ज़लों की भाग-3 खण्ड-2', ब्लूम्सबरी इंडिया से प्रकाशित अमी गनात्रा की 'Mahabharata Unravelled- 2: The Dharma Discourse' और Blue Rose Publishers से प्रकाशित अजय पौण्डरीक की 'Laxmikant-Pyarelal: Music Forever' शामिल हैं. पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.