'नई किताबें' कार्यक्रम में इस सप्ताह हमें अलग-अलग प्रकाशनों से जो पुस्तकें मिलीं उनमें,समय साक्ष्य से डॉ. दीपक कुमार द्विवेदी की 'प्रेम सारावली', बोधरस से अमित तिवारी की 'बंकू', रवीना प्रकाशन से प्रो. सुशील राकेश की 'श्री मान मंदिर के परम विरक्त संत', प्रवासी प्रेम पब्लिशिंग इंडिया से डॉ. ओमशंकर गुप्ता की 'भारत के पद्मवीर', अस्तित्व प्रकाशन से संतोषी बघेल की 'स्त्री क्यों डरती है', इंडिया नेटबुक्स से नीरज नैथानी की 'हिमालयी रोमांच', और साथ ही प्रवासी प्रेम पब्लिशिंग इंडिया से राजेश बादल की पुस्तक 'मिस्टर मीडिया मीडिया की दुनिया के कड़वे सच' जिसकी भूमिका प्रकाश दुबे ने कि है वे शामिल हैं.पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.