'नई किताबें' कार्यक्रम में इस सप्ताह हमें अलग-अलग प्रकाशनों से जो पुस्तकें मिलीं उनमें,
विद्या विहार प्रकाशन से अनिता रश्मि की 'हवा का झोंका थी वह',किताबघर प्रकाशन से उर्मिला शिरीष की '10 प्रतिनिधि कहानियाँ',खटाक प्रकाशन से वेदप्रकाश काम्बोज की 'ग़ालिब बदनाम',लोकोदय प्रकाशन से अनिल पुष्कर की कविता संग्रह 'राजधानी'वंश पब्लिकेशंस से डॉ. ऋतु शर्मा की 'नीदरलैंड की लोक कथाएँ'लायंस पब्लिकेशन से Crish Vegter की 'जानवरों का जानी दुश्मन' जिसका अनुवाद डॉ. ऋतु शर्मा ने किया है, रश्मि प्रकाशन से संजय चौबे की रचनाशीलता की 'मंतव्य विशेष प्रस्तुति-7' और साथ ही लायंस पब्लिकेशंस से संपादित डॉ. ऋतु शर्मा ननंन पाँडे की 'दरख़्त-ए-ज़र्द 'वैश्विक प्रवासी काव्य-संग्रह शामिल हैं. पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.