जीवन ये हो जाता पावन लेकर जिसका नाम
जिसकी मूरत को रखने से घर हो जाता धाम
तेरे मन में मेरे मन में सबके मन में रहते राम
तो हाथ उठा कर सारे बोलो जय श्री राम जय श्री राम... अनामिका वालिया की शानदार भक्ति कविता सुनें सिर्फ साहित्य तक पर.