श्रीराम के भक्तों में जो सबसे पहले आता है
श्रीराम की भक्ति में जो परम् सुख को पाता है
प्रभु राम की सेवा को जिसने कर्म बनाया है
प्रभु राम के चरणों में जिसने सर्वस्व लुटाया है
और श्रीराम संग हनुमान का होना बहुत ज़रूरी है
हनुमान गुणगान बिना तो राम-कथा अधूरी है...अनामिका वालिया की शानदार भक्ति कविता सुनें सिर्फ साहित्य तक पर