दुर्गेश पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आशुतोष राणा, गौरव चोपड़ा, बिदिता बाग़ जैसे मंझे हुए एक्टर्स हैं. ये फिल्म मैरिटल रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कानूनी पक्ष बेहद अच्छे तरीके से रखती है. साथ ही समाज की सोच भी बताती है, लिहाजा कानूनी, सामाजिक, व्यक्तिगत दृष्टिकोण से मैरिटल रेप और घरेलू हिंसा पर बनी ये अपनी तरह की इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म कही जा सकती है. हमने फिल्म के निर्देशक और लीड कलाकारों से खास बात की. सुनिए यह चर्चा सिर्फ साहित्य तक पर.