अटल बिहारी वाजपेयी हार नहीं मानूंगा | अटल बिहारी वाजपेयी की लाजवाब कविता | Tak Live Video

अटल बिहारी वाजपेयी हार नहीं मानूंगा | अटल बिहारी वाजपेयी की लाजवाब कविता

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों का ऐसा जादू रहा है कि लोग आज भी उन्हें सुनना चाहते हैं, उनकी कविताएं आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. अटल जी जब बोलते या कवतिा पाठ करते तो क्या संसद क्या रैली क्या अपने और क्या विपक्षी जब एकटक उन्हीं को सुनते रहते. आज अटल जी की जयंती के मौके पर साहित्य तक पर सुनें उनकी लाजवाब कविताएं.