किताबें आपके ज्ञान को तो बढ़ाती ही हैं, आपका मनोरंजन भी करती हैं. ये भाषा और विचारों के स्तर पर आपको समृद्ध भी करती हैं. इसीलिए 'साहित्य तक' के बुक कैफे में 'एक दिन एक किताब' के तहत हर दिन किसी न किसी किताब पर बात होती है. आप सबके लिए हमारे पास हर सप्ताह ढेरों किताबें आ रही हैं, इसके चलते कई बार किसी पुस्तक की चर्चा में विलंब भी हो जाता है. इसीलिए हम साहित्य तक पर 'किताबें मिली' के तहत उन किताबों के बारे में आपको सूचना दे रहे हैं, जो हमें प्राप्त हुई हैं. यह 'बुक कैफे' की ही एक श्रृंखला है. वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय आपको उन पुस्तकों की जानकारी दे रहे हैं. इस सप्ताह हमें पेंग्विन रेंडम हाउस इम्प्रिंट और उसके सहयोगी उपक्रम हिन्द पॉकेट बुक्स से जो पुस्तकें मिलीं हैं उनमें नवनील चक्रवर्ती की 'कौन हो तुम,अजनबी: अजनबी शृंखला की पहली किताब' जो की अंग्रेजी पुस्तक 'Marry Me Stranger' का हिंदी अनुवाद है. इसका अनुवाद अनु सिंह चौधरी ने किया है, वासु रेड्डी की 'गेट जॉब रेडी :नौकरी के लिए हो जाएं तैयार', भी अंग्रज़ी पुस्तक का हिंदी अनुवाद है इसका अनुवाद सुषमाश्री ने किया है. डैन ब्रांड की 'द लॉस्ट सिम्बॉल, अंग्रज़ी में प्रकाशित पुस्तक है जिसका हिंदी अनुवाद राकेश कुमार झा ने किया है. आलोक श्रीवास्तव की 'आमीन', कमलेश डी पटेल दाजी की 'द विज़डम ब्रिज', अब हिंदी में प्रकाशित हुई है, जिसका हिंदी अनुवाद रचना भोला यामिनी ने किया है और योगी त्रिवेदी की 'In Love, At Ease: Everyday Spirituality with Pramukh Swami' जो की अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक है, शामिल है. पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को मिलीं.