'नई किताबें' कार्यक्रम में इस सप्ताह हमें राजपाल एंड संस से जो पुस्तकें मिलीं उनमें, माधव हाड़ा द्वारा संपादित सुधिर विद्यार्थी की 'बिदाय दे मा!',सुशील तंवर की 'मुखबिर',माधव हाड़ा की 'तुलसीदास',जे. कृष्णमूर्ति की 'जीवन सावाद-1',बाल कृष्ण की 'उर्दू शायरी समझें और सराहें',डॉ. मलिक मोहम्मद की 'अमीर खुसरो', और इरशाद खान 'सिकन्दर' की 'जौन एलिया का जिन' शामिल हैं. पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.