राम दिनकर भी हैं,
राम ही दिन दिखे
राम उत्तर भी है
राम प्रश्नचिन्ह दिखे
भक्ति और भाव का प्रमाण एक पुल बना
त्याग और शौर्य का पर्याय रघुकुल बना.. डॉ. प्रशांत सिंह ने राम के सेतु बंधन पर शानदार कविता साहित्य तक के स्टूडियो में रिकार्ड की है. साहित्य तक पर आप भी सुनिए.