Chetan Bhagat की 11 Rules For Life | हाथी खाना हो तो कैसे खाओगे? का मतलब जानें | EP 80 | Sahitya Tak | Tak Live Video

Chetan Bhagat की 11 Rules For Life | हाथी खाना हो तो कैसे खाओगे? का मतलब जानें | EP 80 | Sahitya Tak

- '11 Rules For Life: Secrets to Level Up' जैसी किताब लिखने के पीछे की वजह क्या है?

- आपकी किताब में ऐसी क्या बातें हैं, जिसे अपनाने से जीवन बदल जायेगा?

- क्या किताब की शुरुआत का Zomato Delivery Guy वाला किस्सा सच्चा है?

- आपने किताब का पहला चैप्टर Fitness पर क्यों रखा?

- अपने आपको पहले कैसे रखें?

- अंग्रेजी ज़रूरी क्यों

- No Cheap Dopamine, Eat The Elephant और Be The Cockroach का क्या मतलब है?

साहित्य तक के खास कार्यक्रम 'शब्द- रथी' में अपनी पुस्तक '11 Rules For Life: Secrets to Level Up' पर चर्चा करने के लिए आज ब्लॉकबस्टर किताबों के लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर चेतन भगत मौजूद हैं. आपकी कई किताबों को सफल बॉलीवुड फिल्मों में रूपांतरित किया जा चुका है. कई अन्य भी रूपांतरित होने की प्रक्रिया में हैं. उनके आठ उपन्यासों में से पांच को पहले ही सफल बॉलीवुड फिल्मों में रूपांतरित किया जा चुका है, जिनमें '3 इडियट्स', '2 स्टेट्स' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' शामिल हैं. आईआईटी दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद से डिग्री हासिल करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय निवेश बैंकिंग का चमकीला करियर छोड़ आपने अपना पूरा समय लेखन और देश में बदलाव लाने के लिए लगाने वाले चेतन न्यूयॉर्क टाइम्स और टाइम मैग़जीन द्वारा कभी भारत के सर्वाधिक पॉपुलर लेखक करार दिए गए थे. युवाओं और प्यार पर लिखे उपन्यासों और क्राइम फिक्शन के बाद भगत पहली बार एक मोटिवेशनल किताब के साथ उपस्थित हैं, जिसमें कहानियों, सफलताओं और असफलताओं के बीच वे अकसर की जाने वाली गलतियों और रणनीति की बात करते हैं.

चेतन भगत की अद्वितीय शैली में लिखी गई यह प्रेरणादायक पुस्तक पढ़ने में आसान और मार्गदर्शिका के रूप में युवाओं के लिए उपयोगी है. चेतन भगत की इस पुस्तक '11 Rules For Life: Secrets to Level Up' को हार्पर कॉलिन्स ने प्रकाशित किया है. इसमें कुल पृष्ठों की संख्या 228 है और इसका मूल्य है 250 रुपए. इस पुस्तक पर चेतन भगत संग वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय का यह संवाद आपको आज के अति-प्रतिस्पर्धी, गतिशील और अस्थिर दुनिया में सफलता के लिए अपने मन-मस्तिष्क को फिर से तैयार करने में मदद करेगा.