ज़रा क़रीब तो आओ कि ज़िन्दगी कम है... Dr Hari Om | मैं कोई एक रास्ता जैसे | Sanjeev Paliwal | Tak Live Video

ज़रा क़रीब तो आओ कि ज़िन्दगी कम है... Dr Hari Om | मैं कोई एक रास्ता जैसे | Sanjeev Paliwal

ज़रा क़रीब तो आओ कि ज़िन्दगी कम है

उदास रात है तारों में रोशनी कम है


ये मयकशी मुझे मदहोश कर नहीं सकती

मुझे नज़र से पिलाओ कि बेखुदी कम है


चला था लब पे कोई लेके आग का दरिया

मिला हूं तुमसे तो लगता है तिश्नगी कम है


यहां से दूर भी जाएं तो हम कहां जाएं

तमाम शहर के मौसम में ताज़गी कम है


खड़ी है शाम मेरी ज़िन्दगी के सिरहाने

मुझे गले से लगाओ कि ज़िन्दगी कम है... यह ग़ज़ल डाॅ हरिओम के ग़ज़ल- संग्रह 'मैं कोई एक रास्ता जैसे' से ली गई है, जिसका संपादन ओम निश्चल ने किया. इस संग्रह को सर्वभाषा ट्रस्ट ने 'सर्वभाषा ग़ज़ल सीरीज़' के तहत प्रकाशित किया है. कुल 120 पृष्ठों के इस संग्रह का मूल्य 199 रुपए है. अपनी आवाज़ से कविताओं, कहानियों को एक उम्दा स्वरूप देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक संजीव पालीवाल से सुनिए इस संग्रह की चुनिंदा ग़ज़लें सिर्फ़ साहित्य तक पर.