प्यार से तान मिलाने वाले प्यार की सरगम पाएंगे
अपने दिल के लाल किले पर हमको परचम पाएंगे
यदि परमाणु युद्ध की धमकी कोई देगा रण-थल में
तो भारत के हर बेटे में परमाणु बम पाएंगे...स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर साहित्य तक पर सुनिए अनामिका अंबर की देशभक्ति कविताएं जो आपको नई ऊर्जा से भर देगी.