हरिशंकर परसाई हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार थे. उनका निधन आज ही के दिन 10 अगस्त 1995 में हुआ था. हरिशंकर परसाई ने अपने व्यंग्यों के द्वारा मौजूदा व्यवस्था, समाज और सत्ता सभी पर निशाना साधा था. उनके व्यंग्य में भी समाज के लिए सकारात्मकता की अलख दिखाई पड़ती है. लेखक हरिशंकर परसाई की 'अपनी-अपनी बीमारी' कहानी सुनें प्रभात गोस्वामी की आवाज़ में. इस कहानी के माध्यम से भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का पर्दाफाश व्यंग्यात्मक तरीके से किया है. हिंदी के सर्वाधिक लोकप्रिय व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें साहित्य तक की ओर से विनम्र अभिवादन.