उन्होंने भगवा पहनकर भीख नहीं मांगी... Harishankar Sharma की 'सनातन के प्रहरी: पं. राधेश्याम कथावाचक' | Tak Live Video

उन्होंने भगवा पहनकर भीख नहीं मांगी... Harishankar Sharma की 'सनातन के प्रहरी: पं. राधेश्याम कथावाचक'

ईश्वर का संदेश यह नहीं कि युवक भगवा पहनकर भीख मांगे. ईश्वरीय संदेश तो कर्म करने का है. राम- कृष्ण ने प्रतिज्ञा लेकर कर्म किए हैं. और भगवा पहनकर भीख नहीं मांगी. उन्होंने 'मक्कार, धूर्त संन्यासियों व व्यासों ने धर्म के नाम पर भावुक जनता को ठग- ठग कर रंग ही बदल दिया. इससे सनातन कमजोर हुआ.' - पं. राधेश्याम कथावाचक (डायरी, 20 फरवरी 1960 ई.)


**********


आज की किताबः 'सनातन के प्रहरी: पं. राधेश्याम कथावाचक'

लेखक: हरिशंकर शर्मा

भाषा: हिंदी

प्रकाशक: दीपक पब्लिशर्स

पृष्ठ संख्या: 120

मूल्य: 350 रुपए


साहित्य तक पर 'बुक कैफे' के 'एक दिन एक किताब' में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय से सुनिए उपरोक्त पुस्तक की चर्चा.