वो मेरी आंखों को गीला कर गया... Naved Zafar Ghaziabadi | Mike Ke Lal | Season 2 | Shayari | Open Mic | Tak Live Video

वो मेरी आंखों को गीला कर गया... Naved Zafar Ghaziabadi | Mike Ke Lal | Season 2 | Shayari | Open Mic

कौन था होठों को नीला कर गया

तन, बदन सारा नशीला कर गया... साहित्य तक द्वारा आयोजित इंडिया टुडे मीडियाप्लेक्स स्थित ऑडिटोरियम में 'माइक के लाल: सीज़न-2' ओपेन माइक इवेंट में 'नावेद ज़फ़र ग़ाज़ियाबादी' द्वारा पढ़ी गई ये शानदार शायरी आप भी सुनिए. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी साहित्य तक के सभी डिजीटल मंच पर एक साथ किया गया था. आज से हम साहित्य तक- माइक के लाल' के तहत ओपन माइक में पढ़ी गई उन रचनाओं को यहां भी प्रसारित कर रहे हैं. नावेद की इस मंच पर सुनाई गई शायरी 'वो मेरी आंखों को गीला कर गया...' को आप भी सुन सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. युवा प्रतिभाओं को मंच दिलाने की साहित्य तक की इस मुहिम से जुड़े रहिए, और हर दिन यहीं, इसी वक्त सुनिए माइक के लाल की उम्दा प्रस्तुतियां.