Hindu Rashtra बना तो कैसी होगी मुसलमानों, दलितों और हिंदुओं की स्थिति? Ashutosh का शब्द-रथी में जवाब | Tak Live Video

Hindu Rashtra बना तो कैसी होगी मुसलमानों, दलितों और हिंदुओं की स्थिति? Ashutosh का शब्द-रथी में जवाब

- अगर सबका साथ-सबका विकास, तो मुसलमानों के साथ भेदभाव क्यों?

- जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया RSS की मज़बूती के लिए क्यों ज़िम्मेदार?

- RSS की सबसे बड़ी ताकत क्या है?

- हिंदुत्व के मूल तत्त्व को सावरकर ने क्यों कहा था Perverted Virtue?

- RSS के रास्ते में जो मजबूती से खड़ा रहा वो गाधी हैं

- BJP या RSS संगठन नहीं, विचारधारा है

- धर्म में जब नफ़रत आती है, तब राजनीति शुरू होती है

- धर्म की रक्षा के लिए गांधी किसी का क़त्ल नहीं करते... ये कुछ ऐसे बिंदु हैं, जिन पर हर किसी के अलग- अलग मत हो सकते हैं. गांधी की हत्या, सावरकर का हिंदू राष्ट्र, भाजपा और आरएसएस की विचारधारा या भारत में मुसलमानों की स्थिति, ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिसका तथ्यात्मक रूप से जवाब मिलना लगभग मुश्किल रहता है. मगर पत्रकार/ लेखक आशुतोष की वेस्टलैंड बुक्स से प्रकाशित Hindu Rashtra किताब, तथ्यों सहित इन सवालों का जवाब देने की कोशिश करती है. आज साहित्य के तक खास कार्यक्रम 'शब्द- रथी' में अपनी पुस्तक पर चर्चा के लिए आशुतोष मौजूद हैं. आशुतोष पत्रकारिता की दुनिया में जाना- पहचाना नाम हैं. कई बड़े मीडिया संस्थान, जैसे कि आज तक, IBN7 में आपने उच्च पदों पर काम किया. और कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में रहकर सक्रिय भूमिका निभाई. पत्रकारिता के साथ- साथ लेखन के क्षेत्र में भी आपका नाम नया नहीं है. इस पुस्तक से पहले आपकी 'Anna: 13 Days that Awakened India', 'The Crown Prince, the Gladiator and the Hope: Battle for Change' और 'मुखौटे का राजधर्म' पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. वर्तमान में आप खुद के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट 'SatyaHindi' के ज़रिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. अपनी नई पुस्तक पर चर्चा के दौरान आशुतोष ने संविधान, बाबा साहेब, गांधी, मुसलमानों की स्थिति पर खुलकर अपनी बात रखी. अपनी अपनी पुस्तक को लेकर आप कहते हैं कि मैंने इसमें ऐसा कुछ नहीं लिखा जो समाज में ना हो रहा हो या जो तथ्य न हो. वर्तमान समय के मद्देनज़र ये किताब ऐसे बातों पर रौशनी डालती है, जिस पर खुलकर संवाद होना चाहिए.

तो साहित्य तक के 'शब्द- रथी' कार्यक्रम में आशुतोष संग उनकी पुस्तक Hindu Rashtra पर वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय की यह चर्चा ज़रूर सुनें. इस पुस्तक को Westland Books के उपक्रम Context ने प्रकाशित किया है, जिसका मूल्य 599 रुपए है.