Jacinta Kerketta | कहीं काट न दूं कोई ज़िंदा पेड़! Jacinta Kerketta Kavita | Sahitya Tak
साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2022' के मंच पर कई हस्तियों ने भाग लिया. लेखिका और कवयित्री जसिंता केरकेट्टा भी इस इस कुम्भ में शामिल हुईं थी जहां उन्होंने पेड़ पर कविता सुनाई आप भी सुनें सिर्फ साहित्य तक पर.