Jubin Nautiyal ने Sweta Singh को सुनाया Mohammed Rafi का गाना | बड़ी दूर से आए हैं... | Sahitya Tak
बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले गायक जुबिन नौटियाल ने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया और मोहम्मद रफी का बेहद खूबसूरत गाना 'बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं...' सुनाया. साहित्य तक पर आप भी सुनिए.