Krishna ने खाई गालियां, Radha का सच ये, 'पुतली ने आकाश चुराया' 8 नायिकाओं की अनोखी कथा | Madhav Hada | Tak Live Video

Krishna ने खाई गालियां, Radha का सच ये, 'पुतली ने आकाश चुराया' 8 नायिकाओं की अनोखी कथा | Madhav Hada

ये आख्यान भारत भूमि के लोक में व्याप्य हैं. 'पुतली ने आकाश चुराया' में संकलित आठ मध्यकालीन स्त्रियों के आख्यान का कथा-रूपांतर आठवीं से सत्रहवीं सदी के बीच रचित अलग-अलग भारतीय भाषाओं के दुर्लभ वृतांतों का हिस्सा हैं. यह कथा रूपांतरण न केवल इन कथाओं के पीछे का सृजनात्मक इतिहास, बल्कि उस समय के समाज में स्त्री-संसार का एक जीवंत चित्रण भी प्रस्तुत करता है. इसे पढ़ते हुए पाठक इन स्त्री पात्रों पर मुग्ध भी होता है और उनसे प्रेरित भी.


**********


आज की किताबः 'पुतली ने आकाश चुराया'

लेखक: माधव हाड़ा

भाषा: हिंदी

विधा: इतिहास

प्रकाशक: राजपाल एंड संस

पृष्ठ संख्या: 192

मूल्य: 325


साहित्य तक पर 'बुक कैफे' के 'एक दिन एक किताब' में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय से सुनिए उपरोक्त पुस्तक की चर्चा.