भला ऐसी लड़की से शादी कौन करेगा जो नशेड़ी है, गंजेड़ी है, दारू-सिगरेट पीती है, कई लड़कों के साथ सो चुकी है. बेटे कैसे भी हों लेकिन हर घर को बहू निहायत ही सभ्य, संभ्रांत और संस्कारी चाहिए. इसलिए उसने भी बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि जिस टाइप की लड़की तुम ढूंढ़ रहे हो उस टाइप के हम बिलकुल भी नहीं. अपना रास्ता नापो, हम तीन तक गिनती गिनें उससे पहले दफा हो जाओ...
संजय शेफर्ड का उपन्यास 'एक स्याह फ़िरदौस' लव, लाइफ़ और नॉस्टेल्जिया, प्रेम की परतों को परत-दर-परत खोलता है और लगभग प्रेम के हर रूप को परिभाषित करता है. शेफर्ड की प्रवाहमय और सहज भाषा इस उपन्यास को अधिक पठनीय बनाती है.
****
आज की किताबः एक स्याह फ़िरदौस - लव, लाइफ़ और नॉस्टेल्जिया
लेखक: संजय शेफ़र्ड
भाषा: हिंदी
विधा: उपन्यास
प्रकाशक: हिंद युग्म
पृष्ठ संख्या: 240
मूल्य: 299 रुपए
साहित्य तक पर 'बुक कैफे' के 'एक दिन एक किताब' में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय से सुनिए उपरोक्त पुस्तक की चर्चा.