Param Vir Chakra | Abdul Hamid एक योद्धा जिसने Pakistan के 7 टैंक अकेले ही उड़ा डाले | EP 4 | Tak Live Video

Param Vir Chakra | Abdul Hamid एक योद्धा जिसने Pakistan के 7 टैंक अकेले ही उड़ा डाले | EP 4

26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है. इस अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक साहित्य तक आपको सुना रहा है उन 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया और भारत की शान बढ़ाई. इस श्रृंखला में आज सुनिए कंपनी क्वार्टरमास्टर हवलदार अब्दुल हमीद की दास्तान. अब्दुल हमीद ने अकेले ही पाकिस्तान के 7 टैंको को ध्वस्त कर दिया था. इन्हें भी इस वीरता के लिए परम वीर चक्र दिया गया था.