Param Vir Chakra Arun Khetarpal जिसने 21 वर्ष में दुश्मन के अनेकों टैंकों को किया था ध्वस्त| EP- 21 | Tak Live Video

Param Vir Chakra Arun Khetarpal जिसने 21 वर्ष में दुश्मन के अनेकों टैंकों को किया था ध्वस्त| EP- 21

भारत अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर साहित्य तक आपको सुना रहा है 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया था. इस श्रृंखला में बारी जांबाज सेकेण्ड लेफ्टिनेन्ट अरुण खेतरपाल की. अरुण खेतरपाल, परमवीर चक्र, भारतीय सेना के एक अधिकारी थे. जिन्हें दुश्मन के सामने बहादुरी के लिए भारत का सर्वोच्च सैन्य अलंकरण परमवीर चक्र मरणोपरान्त प्रदान किया गया था. खेतरपाल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए, वीरगति को प्राप्त हुए थे.