भारत अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर साहित्य तक आपको सुना रहा है 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया था. इस श्रृंखला में बारी जांबाज कैप्टन बन्ना सिंह की. बन्ना सिंह अथवा बाना सिंह परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय भूतपूर्व सैनिक हैं. उनको यह सम्मान वर्ष 1987 में मिला था जब उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराने के अभियान में अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन किया था.