देश अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर साहित्य तक आपको सुना रहा है 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया था. इस श्रृंखला में बारी जांबाज मेजर होशियार सिंह की. होशियार सिंह परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक थे. इनका जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के सिसाणा गांव में हिंदू जाट परिवार में चौधरी हीरा सिंह के यहां हुआ था. उन्होंने भारतीय सेना में समर्पण के साथ सेवा की और ब्रिगेडियर के रूप में सेवानिवृत्त हुए.