Param Vir Chakra Major Somnath Sharma को मिला था भारत का पहला परमवीर चक्र | Sahitya Tak EP- 12 | Tak Live Video

Param Vir Chakra Major Somnath Sharma को मिला था भारत का पहला परमवीर चक्र | Sahitya Tak EP- 12

देश अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर साहित्य तक आपको सुना रहा है 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया था. इस श्रृंखला में बारी जांबाज मेजर सोमनाथ शर्मा की. सोमनाथ शर्मा भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की चौथी बटालियन की डेल्टा कंपनी के कंपनी-कमाण्डर थे. जिन्होंने अक्टूबर-नवम्बर, के भारत-पाक संघर्ष में हिस्सा लिया था. उन्हें भारत सरकार ने मरणोपरान्त परमवीर चक्र से सम्मानित किया. परमवीर चक्र पाने वाले वे प्रथम व्यक्ति हैं.