26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है. इस अवसर पर साहित्य तक आपको सुना रहा है 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया था. इस श्रृंखला में सबसे पहले सुनिए जांबाज श्री जदुनाथ सिंह की कहानी. जदुनाथ सिंह का जन्म 21 नवंबर 1916 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के खजुरी गांव में हुआ था. इनके पिता बीरबल सिंह राठौर थे और माता का नाम यमुना कंवर था. नायक जदुनाथ सिंह परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक थे. उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947 में अद्वितीय साहस का योगदान दिया तथा वीरगति को प्राप्त हुए. उन्हें यह सम्मान सन 1950 में मरणोपरांत मिला था.