26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है. इस अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक साहित्य तक आपको सुना रहा है उन 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया और भारत की शान बढ़ाई. इस श्रृंखला में सुनिए फ़्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की शौर्यगाथा. निर्मल जीत सिंह एयरफोर्स में परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले एकलौते जवान हैं.