26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है. इस अवसर पर साहित्य तक आपको सुना रहा है 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया था. इस श्रृंखला में बारी जांबाज मेजर पीरू सिंह शेखावत की. कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह शेखावत पर ऊंचाई से पाकिस्तानी ग्रैनेड फेंकते रहे. फायरिंग करते रहे. इसमें उनके सारे साथी मारे गए. लेकिन पीरू सिंह ने पाकिस्तान की दो पोस्ट पर अकेले कब्जा किया. दुश्मन के दूसरे पोस्ट पर ग्रैनेड्स से हमला करके उसे भी खाली करा दिया. शहादत से पहले दुश्मन को धूल चटाने वाले योद्धा मेजर पीरू सिंह को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. जो शत्रु के सामने वीरता प्राप्त करने के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय सम्मान है.