Param Vir Chakra Yogendra Singh Yadav 19 साल की उम्र में Pakistan के तीनों अटैक को कुचल दिया |EP- 14 | Tak Live Video

Param Vir Chakra Yogendra Singh Yadav 19 साल की उम्र में Pakistan के तीनों अटैक को कुचल दिया |EP- 14

देश अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर साहित्य तक आपको सुना रहा है 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया था. इस श्रृंखला में बारी जांबाज कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव की. सूबेदार मेजर कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव पीवीसी भारतीय सेना में एक सेवानिवृत्त कमीशन अधिकारी हैं, जिन्हें कारगिल युद्ध के दौरान उनकी कार्रवाई के लिए सर्वोच्च भारतीय सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.