हुई पैदा मैं इस माटी में ये अभिमान मेरा है
मिली मां भारती की गोद ये सम्मान मेरा है
कई जन्मों के पुण्यों का यही प्रतिफल मिला मुझको
मैं हिंदुस्तान की बेटी, ये हिंदुस्तान मेरा है... नवरात्रि पर अनामिका वालिया की शानदार कविता सुनें सिर्फ साहित्य तक पर.