Navratri पर Anamika Walia की कविता, भारत मां के बेटों मां का जय-जय-जय-जय गान करो..| Hindu Nav Varsh | Tak Live Video

Navratri पर Anamika Walia की कविता, भारत मां के बेटों मां का जय-जय-जय-जय गान करो..| Hindu Nav Varsh

हुई पैदा मैं इस माटी में ये अभिमान मेरा है

मिली मां भारती की गोद ये सम्मान मेरा है

कई जन्मों के पुण्यों का यही प्रतिफल मिला मुझको

मैं हिंदुस्तान की बेटी, ये हिंदुस्तान मेरा है... नवरात्रि पर अनामिका वालिया की शानदार कविता सुनें सिर्फ साहित्य तक पर.