मेरे होंठों पर शिकायत भी नहीं आएगी
सामने सबके हक़ीक़त भी नहीं आएगी
बस मुझे बेवफ़ा कह दीजिये मर जाउंगी
आप पर कत्ल कि तोहमत भी नहीं आएगी...मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित अदब की महफिल मुशायरे में शबीना अदीब द्वारा पढ़ी गई ये बेहतरीन शायरी आपके रौंगटे खड़े कर देगी. सुनें ये बेहतरीन शायरी सिर्फ साहित्य तक पर.