Kavita Tiwari की देशभक्ति कविता से पूरा हॉल गूंज उठा | गीत लिखो देश को जगाने के लिए
कवयित्री कविता तिवारी जब देशभक्ति गीत सुनाती हैं, तो श्रोताओं के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कविता तिवारी का यह गीत 'गीत लिखो देश को जगाने के लिए' सच में अद्भुत है. साहित्य तक पर आप भी सुनिए. .