बहुत दिनों के बाद एक सदा आई है
घर के कमरे में पसरी तन्हाई है
फिर किसी ने मुझे आवाज़ दी है
फिर ना जाने किसको मेरी याद आई है...साहित्य तक द्वारा आयोजित इंडिया टुडे मीडियाप्लेक्स स्थित ऑडिटोरियम में 'माइक के लाल: सीज़न-2' ओपेन माइक इवेंट में 'के.एम.तिवारी' द्वारा गाया गया ये शानदार गीत आप भी सुनिए. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी साहित्य तक के सभी डिजीटल मंच पर एक साथ किया गया था. हम 'साहित्य तक- माइक के लाल' के तहत ओपेन माइक में पढ़ी गई उन रचनाओं को यहां भी प्रसारित कर रहे हैं. के.एम.तिवारी द्वारा इस मंच पर सुनाया गया गीत 'कौन था जिसकी दिल की जगह पत्थर था...' को आप भी सुन सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. युवा प्रतिभाओं को मंच दिलाने की साहित्य तक की इस मुहिम से जुड़े रहिए, और हर दिन यहीं, इसी वक्त सुनिए माइक के लाल की उम्दा प्रस्तुतियां.