देखें, सुनें और किताबें पढ़ें... Pragya Sharma ने युवाओं को क्यों दिया ये संदेश? Sahitya Tak | Tak Live Video

देखें, सुनें और किताबें पढ़ें... Pragya Sharma ने युवाओं को क्यों दिया ये संदेश? Sahitya Tak

उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के एक सरकारी विद्यालय में पहुंची मशहूर किस्सागो प्रज्ञा शर्मा. हिमांशु बाजपेयी के साथ उन्होंने बच्चों को रानी लक्ष्मीबाई की कहानी सुनाई. प्रज्ञा ने बताया कि मैं इन बच्चों के बीच आ कर बहुत खुश हूं, ऐसा अनुभव बार-बार नहीं मिलता. प्रज्ञा शर्मा ने अभिषेक त्रिपाठी संग बातचीत में और क्या कुछ कहा, सुनें साहित्य तक पर.