Himanshu Bajpai ने Picasso का उदाहरण देकर क्या समझा दिया? Himanshu Bajpai Dastangoi | Tak Live Video

Himanshu Bajpai ने Picasso का उदाहरण देकर क्या समझा दिया? Himanshu Bajpai Dastangoi

उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में पहुंचे प्रसिद्ध किस्सागो हिमांशु बाजपेयी ने वहां के एक सरकारी विद्यालय में बच्चों को झांसी की रानी की कहानी सुनाई. उनका कहना था कि बच्चों के बीच पहुंचकर कहानी सुनाना एक अलग अनुभव रहा. अभिषेक त्रिपाठी संग बातचीत में हिमांशु ने और क्या कुछ कहा, सुनें साहित्य तक पर.