26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है. इस अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक साहित्य तक आपको सुना रहा है उन 21 परम वीर चक्र विजेताओं की कहानी, जिन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया और भारत की शान बढ़ाई. इस श्रृंखला में आज सुनिए जांबाज़ लेफ़्टिनेंट कर्नल आर्देशिर बुर्ज़ोरजी तारापोर की शौर्यगाथा. आर्देशिर बुर्ज़ोरजी तारापोर का नाम परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले जांबाज़ों में शामिल हैं.