जो मोहब्बत में भी प्रॉफिट निकाल ले... Yashwant Vyas की 'मोहब्बत की दुकान', सियासत पर तीक्ष्ण कटाक्ष | Tak Live Video

जो मोहब्बत में भी प्रॉफिट निकाल ले... Yashwant Vyas की 'मोहब्बत की दुकान', सियासत पर तीक्ष्ण कटाक्ष

दुकान अगर हुई तो सौदे की रेट लिस्ट भी होगी. रेट लिस्ट है तो प्रॉफिट का हिसाब भी होगा. जो मोहब्बत में भी प्रॉफिट निकाल ले उसे इश्क की इल्लत पालने की बजाय परचून का धंधा खोल लेना चाहिए. ​चर्चित व्यंग्यकार-पत्रकार यशवंत व्यास द्वारा लिखित जुमलों के दौर की जानलेवा कहानियां!


****


आज की किताबः मोहब्बत की दुकान

लेखक: यशवंत व्यास

भाषा: हिंदी

विधा: व्यंग्य संग्रह

प्रकाशक: खटाक

पृष्ठ संख्या: 106

मूल्य: 160 रुपए


साहित्य तक पर 'बुक कैफे' के 'एक दिन एक किताब' में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय से सुनिए उपरोक्त पुस्तक की चर्चा.