Agar Escalator Viral : रेलवे स्टेशन पर फंस गए लोग, मच गई चीख-पुकार.. | Tak Live Video

Agar Escalator Viral : रेलवे स्टेशन पर फंस गए लोग, मच गई चीख-पुकार..

ये आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की तस्वीर है. जहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एस्केलेटर यानी स्वचालित सीढ़ियों में यात्रियों के बैग फंस गए. बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर ही गिर पड़े. इस दौरान एस्केलेटर चलता रहा.अनहोनी के डर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है