Ajay Rai News: अजय राय ने कर दिया है भारी यज्ञ, अब क्या होगा? | Tak Live Video

Ajay Rai News: अजय राय ने कर दिया है भारी यज्ञ, अब क्या होगा?

ये हैं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय. कुछ दिनों पहले तक अखिलेश यादव के पीछे हाथ धोकर पड़े थे. लेकिन अब यज्ञ करने में व्यस्त हो गए. ये यज्ञ इंडिया गठबंधन को जीताने के लिए नहीं है, बल्कि विश्वकप में टीम इंडिया को जीताने के लिए हो रहा है. लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस यज्ञ का आयोजन कराया है. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करके लिखा- प्रदेश मुख्यालय में टीम INDIA विजय यज्ञ हुआ सम्पन्न प्रदेश अध्यक्ष @kashikirai के साथ तमाम कांग्रेसजनों ने यज्ञ में आहुति देते हुए की टीम इंडिया के जीत की कामना. एक ओर कांग्रेस यज्ञ कर रही है, तो दूसरी ओर लोग टीम को जीताने के लिए रामायाण पाठ भी करा रहे हैं.