यूपी काग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का यहां कहना है कि प्रशासन के अधिकारी नाम सुनते ही दूर भाग खड़े हुए. दरअसल, अजय राय यूपी 112 में संविदा पर काम कर रही महिलाओं के प्रोटेस्ट में कल यानी 07 नवंबर को देर शाम लखनऊ के ईको गार्डन पहुंचे. यहां उन्होने प्रोटेस्ट कर रहीं महिलाओं से उनका दुख दर्द जाना और इसपर आगे जानकारी देते हुए उन्होने पहले कल हुई पुलिस और प्रोटेस्ट कर रहीं महिलाओं के बीच खींच तान पर कहा..