Akhilesh on Azam Khan: आज़म के परिवार से अलग होने पर बमके अखिलेश और कह गए ये बात.. | Tak Live Video

Akhilesh on Azam Khan: आज़म के परिवार से अलग होने पर बमके अखिलेश और कह गए ये बात..

रविवार को सुबह करीब 4.40 मिनट पर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस रामपुर जेल से लेकर निकल गई.जहां अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया तो वहीं आजम खान को सीतापुर जेल भेज दिया गया.वहीं आजम खान की गिरफ्तारी से लेकर उनको सीतापुर जेल भेजे जाने तक अगर सबसे ज्यादा कोई हमलावर नजर आया तो वो हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव.