Akhilesh On Swami Prasad: तो आखिरकार अखिलेश ने तोड़ ही दी स्वामी प्रसाद पर चुप्पी, कही ये बात | Tak Live Video

Akhilesh On Swami Prasad: तो आखिरकार अखिलेश ने तोड़ ही दी स्वामी प्रसाद पर चुप्पी, कही ये बात

स्वामी प्रसाद मौर्या जो अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं..और इस बार मौका था दिवाली का जहां उन्होनें माता लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणी की जिसको लेकर सियासी गलियारों से सड़कों तक..बवाल मचा हुआ है..स्वामी प्रसाद के बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है..वहीं इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को लेकर जब सपा प्रमुख से सवाल किया गया तो वो बात टालने के मूड में नजर आए..