पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति को तय करने वाली मुजफ्फरनगर की लोकसभा सीट इस बार वीआईपी सीट मानी जा रही है. इस सीट को लेकर सपा और RLD आमने-सामने नजर आ रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस सीट पर दोनों ही पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है लेकिन अखिलेश जयंत के बीच हुए गठबंधन के मुताबिक मुजफ्फरनगर को RLD के खाते में माना जा रहा है. सवाल ये कि अगर RLD और सपा में बात नहीं बनती तो क्या होगा?