Akhilesh Vs Yogi: कंगना की फिल्म देख भावुक हुए योगी तो अखिलेश यादव ने मजे ले लिए! | Tak Live Video

Akhilesh Vs Yogi: कंगना की फिल्म देख भावुक हुए योगी तो अखिलेश यादव ने मजे ले लिए!

उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत के साथ उनकी फिल्म तेजस देखी.कहा गया कि सीएम योगी मूवी देखकर भावुक भी हो गए.लेकिन सीएम योगी का फिल्म देखना और भावुक होना यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को कुछ ज्यादा रास नहीं आया.उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए तंज कसा.