Akhilesh Yadav : पल्लवी पटेल की पार्टी को लेकर अखिलेश का है बड़ा प्लान? खुलकर बताया.. | Tak Live Video

Akhilesh Yadav : पल्लवी पटेल की पार्टी को लेकर अखिलेश का है बड़ा प्लान? खुलकर बताया..

बीते शनिवार को अपना दल कमेरावादी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. ये कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ जहां पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और विधायक पल्लवी पटेल मौजूद रहीं..यहां पर अखिलेश यादव ने न सिर्फ मुलायम सिंह यादव और सोनेलाल पटेल को याद किया बल्कि सत्ताधारी पार्टी पर कई राजनीतिक हमले भी किए..इसी बीच अखिलेश ने कुछ ऐसा कहा जिसने आने वाले समय के लिए बड़ा सियासी संकेत दे दिया है..दरअसल अपना दल कमेरावादी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने कुछ कंजूसी की लेकिन आगे आने वाले चुनावों में कोई कंजूसी नहीं होगी पूरा सम्मान किया जाएगा..